मध्य विधानसभा में माननीय बृजेश पाठक जी, कानून मंत्री के आवास पर, आगामी 21 जनवरी को माननीय श्री अमित शाह जी, की नागरिकता संशोधन कानून के उपलक्ष्य में होने वाली रैली और स्नातक चुनाव को लेकर बैठक हुई, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय जे०पी०एस० राठौर जी, स्नातक- चुनाव संयोजक महानगर लखनऊ, माननीय पार्षद गण व सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।