26 जनवरी 2021, (72वाँ गणतंत्र दिवस) के पावन अवसर पर सुभाष चंद्र बोस शैक्षणिक समूह के तत्वावधान में सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय, कहली, तेरवाँ, गौसगंज-हरदोई में “राष्ट्र-रक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न जनपदों के समस्त राष्ट्र रक्षकों को आमंत्रित किया गया, अध्यक्ष पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के साथ लगभग तीन सौ से अधिक सम्मानित राष्ट्र-रक्षक जन तथा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक्स स्क्वायड्रन लीडर श्रीमती राखी जी, किसान उत्पादक संगठन उत्तर प्रदेश सरकार के श्री पी एस ओझा जी, सूबेदार मेजर अशोक कुमार अग्निहोत्री जी, कर्नल आदित्य प्रताप सिंह जी, शिक्षा क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री तुलसी राम कनौजिया जी, पूर्व प्रधानाचार्य श्री रामपाल वर्मा जी, “पाठशाला द ग्लोबल स्कूल” की प्रधानाचार्या श्रीमती गार्गी श्रीवास्तव जी, सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डी एन सक्सेना जी, श्री नीरज द्विवेदी जी एवं कालेज के सभी सम्मानित शिक्षकगण व छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।