जब मैं आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा, कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो हमने काटा था, ये योजना तो हमने शुरू की थी।कुछ लोग हैं जिनकी आदत है ऐसा कहने की, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता उन्होंने ही काटा हो, बलरामपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण” किया गया,इस परियोजना के क्रियान्वयन से 14.5 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा सकेगा,जिसका सीधा लाभ बहुतायत में हमारे अन्नदाता किसान बन्धुओं के हित में होगा।