गोण्डा के करनैलगंज नगर मंडल के शक्ति केंद्र सकरौरा बूथ संख्या 33 सिकरौरा में आज योगी सरकार के साढ़े 4.5 साल के उपलक्ष्य में ग्राम चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित होकर सरकार की उपलब्धियों को जनता के साथ साझा किया। एक बूथ पर 100 से अधिक प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों ने योगी और मोदी जी के कार्यो से उत्साहित माताओं, भाइयो और आमजन ने दोबारा भाजपा को अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है योगी सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति, गरीब कल्याण योजनाएं, भ्रष्टाचार मुक्त जनसेवा, जबाबदेह प्रशासन, अंत्योदय की ओर बढ़ते हुए कदम इस बात के प्रारूप है की आज पिछली सरकारों में बेहाल उत्तर प्रदेश आज उत्तम उत्तर प्रदेश बन चुका है।