युवाशक्ति पर देश की दशा और दिशा निर्भर करती है, ऊर्जा के असीम स्रोत इन्हीं युवा शक्तियों का आह्वान करने के लिए जनपद गोंडा के रामलीला मैदान, करनैलगंज में भारतीय जनता पार्टी “युवा सम्मेलन कार्यक्रम” में उपस्थित हुआ। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री, श्री अनूप गुप्ता जी, कैसरगंज सांसद, श्री बृजभूषण शरण सिंह जी, प्रदेश- मंत्री-युवा-मोर्चा, श्री शिवेंद्र विक्रम शाही जी एवं सहस्रों युवा उपस्थित रहे।