लखनऊ में बख़्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में लखनऊ खंड के स्नातक व शिक्षक मतदाताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें मा.उपमुख्यमंत्री डॉ श्री दिनेश शर्मा जी, लखनऊ भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी जी, चेयरमैन एस आर ग्रुप श्री पवन सिंह चौहान जी, मा. विधायक श्री अविनाश द्विवेदी जी, बीकेटी चेयरमैन श्री अरूण सिंह जी, विधानसभा प्रभारी श्री संजय सिंह जी, विधानसभा संयोजक श्री के.के.अवस्थी जी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लखनऊ श्री दिनेश तिवारी जी, मण्डल उपाध्यक्ष बीकेटी श्री गौरव चौहान जी, मण्डल अध्यक्ष कुम्हरावां श्री विमलेश मिश्रा जी, मण्डल अध्यक्ष इटौंजा श्री राजू कश्यप जी, शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी श्री उमेश द्विवेदी जी, तथा सम्मानित स्नातक बन्धु व शिक्षकगण उपस्थित रहे, स्नातक चुनाव हेतु आगामी एक दिसंबर को अपने पक्ष में अधिकाधिक मतदान की अपील उपस्थित जनों से की।