संडीला विकास खण्ड परिसर में आयोजित किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत “किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी” में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर कार्यक्रम का शुभारंभ तथा किसान-मेला प्रक्षेत्र का अवलोकन किया एवं किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए किसानों के हित में चलाई जा रही केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया, कार्यक्रम में अपर कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश श्री सुनील कुमार अग्निहोत्री जी, उप कृषि निदेशक हरदोई डॉ. श्री आशुतोष कुमार मिश्रा जी, प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत-प्रमुख श्री सत्येंद्र कुमार सिंह जी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. श्री सीपीएम गौतम जी, जिला उपाध्यक्ष श्री सिद्धि प्रताप मौर्य जी एंव क्षेत्र के प्रतिष्ठित किसान बंधु उपस्थित रहे।