जनपद हरदोई के ब्लॉक संसाधन केंद्र कछौना में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह कार्यक्रम में उपस्थित होकर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रेरक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया, साथ ही पिछले 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के जो सुधार व कायाकल्प किए गए हैं, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकार की बहुतेरी उत्कृष्ट योजनाएं दी जा रही है, प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल बनाए जाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है, इन सभी मुद्दों पर अपने विचार रखने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मा० विधायक श्री राम पाल वर्मा जी, मंडल अध्यक्ष श्री नवीन पटेल जी, खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार बोस जी उपस्थित रहे ।