जनपद गोण्डा के इटियाथोक चतुर्थ, भाजपा ‘जिला पंचायत सदस्य’ प्रत्याशी श्री सत्यव्रत ओझा जी के लिए परसिया में जनसपंर्क कर अधिक से अधिक मतदान करने का निवेदन किया गया व साथ में मैहनोन के लोकप्रिय विधायक श्री विनय द्विवेदी जी एंव देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु भी उपस्थित रहे।