सरस्वती विद्या मंदिर महोली में विशाल मतदाता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसे संबोधित करते हुए प्रमुख रूप से मा. विधायक आदरणीय श्री शशांक त्रिवेदी जी ने कहा कि पार्टी द्वारा तमाम सराहनीय कार्य किए गए हैं, उसे लेकर स्नातक मतदाताओं के बीच में जाना है, कार्यकर्ताओं को जी जान लगाकर जुट जाना है, उन्होंने स्नातक मतदाताओं को उच्च सदन की महत्ता भी बताई, इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष महोली श्रीनाथ बाजपेयी जी, मण्डल अध्यक्ष बड़ागाँव श्री रजनीश जी, मण्डल अध्यक्ष एलिया श्री जयप्रकाश त्रिपाठी जी, वि.स.संयोजक श्री हरीश पटेल जी, मण्डल संयोजक श्री पीयूष मिश्र जी, मण्डल प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अजय गुप्ता जी एवम आदरणीय श्रीश बाजपेयी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिसमें बड़ी संख्या में स्नातक मतदाताओं ने भाग लिया, तथा 1 दिसंबर को अधिकाधिक मतदान हेतु आश्वस्त किया।