इंजी० अवनीश कुमार सिंह

हरदोई जनपद में विकास खंड कछौना के ग्राम तेरवा दहिगवां में मुख्यतः छः तालाब हैं

हरदोई जनपद में विकास खंड कछौना के ग्राम तेरवा दहिगवां में मुख्यतः छः (6) तालाब हैं,जिनमें वर्षा जल का संचय होता है इन तालाबों को नाले के माध्यम से इंटरकनेक्शन करते हुए जोड़ने सम्बन्धित लोककल्याण के अति महत्वपूर्ण विषय को सदन पटल पर रखा।