हरदोई, पिहानी में विधानसभा संयोजक, स्नातक -चुनाव कुशी बाजपेयी जी, के आवास पर स्नातक-चुनाव- सम्बन्धी बैठक हुई जिसमें जिला -संयोजक, मंडल अध्यक्ष गोपामऊ, हाजीपुर मंडल अध्यक्ष, पिहानी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, तथा बूथ-अध्यक्ष, बूथ- संयोजक, सेक्टर- संयोजक, बूथ- प्रभारी, पोलिंग- प्रभारी सहित कई सम्मानित कार्यकता उपस्थित रहे जिनसे स्नातक चुनाव की भावी रणनीतियो पर विस्तार से चर्चा हुई।