माननीय क्षेत्रीय महामंत्री, अवध क्षेत्र एवं लखनऊ- खण्ड -स्नातक -चुनाव- संयोजक, दिनेश तिवारी जी के मार्गदर्शन में बक्शी का तालाब विधानसभा के भाजपा- विधायक माननीय अविनाश त्रिवेदी जी और लखनऊ उत्तर विधानसभा के विधायक माननीय श्री नीरज बोरा जी को विधानसभा की स्नातक- मतदाता की सूची सौंप कर तथा सभी मतदाताओं से संवाद कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया।