विधान परिषद चुनावों की जोरदार रणनीति जमीनी सिपाहियों के भरोसे ही बन सकती है। हरदोई के मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशु भाई के दफ्तर में जुटे सभी साथियों को हृदय से धन्यवाद ।पार्टी के दिशा दिखाने वाले साथी प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह जी, विधायक आशीष सिंह आशु भाई, भाजपा जिला-महामंत्री, जिला संयोजक स्नातक चुनाव अजीत सिंह बब्बन जी, शिक्षक चुनाव जिला संयोजक संदीप सिंह जी, जिला मंत्री मंगत राम जी, अविनाश पाण्डेय जी, अजय शुक्ला जी, जिला उपाध्यक्ष श्रवण कनौजिया जी के साथ सभी प्रिय प्रभारियों, संयोजकों के कर्ज से शायद ही कभी रिहा हुआ जा सके।