11 दिसंबर को बलरामपुर श्रावस्ती हाईवे पर स्थित हरिहरगंज में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “सरयू नहर परियोजना के लोकार्पण” हेतु प्रस्तावित रैली के लिए आमजन और किसान उत्साहित हैं; मा. श्री मोदी जी गांव के गरीब, पिछड़े, वंचित व शोषित के विषय में चिंता करते हैं, उन्होंने लोगो को ये विश्वास दिलाया है कि यदि गांव, गरीब, किसान, मजदूर, शोषित व वंचितों के लिए कोई कार्य कर सकता है तो सिर्फ श्री नरेंद्र मोदी जी ही हैं। जनपद गोण्डा की मेहनौन विधानसभा के मेहनौन मंडल में बाबागंज मठ पर रैली के लिए कार्यकर्ताओं व जनसामान्य को आमंत्रित किया गया।