इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

आज हरदोई केशव नगर के गुरु गोविन्द सिंह मार्ग पर संत रविदास द्वार का भव्य उद्घाटन

“ऐसा चाहूँ राज मैं,जहाँ मिलै सबन को अन्न।

छोट बड़ो सब सम बसै,रैदास रहै प्रसन्न।“

अपने विचारों से सम्पूर्ण जगत में सामाजिक एकता व समरसता का सन्देश देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक, परमज्ञानी संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर आज हरदोई केशव नगर के गुरु गोविन्द सिंह मार्ग पर संत रविदास द्वार का भव्य उद्घाटन माननीय प्रान्त प्रचारक अवध श्री कौशल जी के द्वारा किया गया,इस अवसर पर सम्मानित विशिष्टजन उपस्थित रहे।