हरख में विधानसभा “चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी” के साथ बैठक

जनपद बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा के हरख में विधानसभा “चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी” के साथ बैठक कर आगामी कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई I इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री सतीश शर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द मौर्या जी अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही I