सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

एकता के सूत्र में पिरोकर “संघे शक्ति कलियुगे” का संदेश चरितार्थ किया।

जनपद बाराबंकी में “मिशन द सरदार पटेल” द्वारा आयोजित 23वां श्री सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह कार्यक्रम में उपस्थित होकर संबोधित किया।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ऐसे राष्ट्रभक्त पुरुष थे, जिन्होंने सैकड़ों रियासतों में बंटे भारत को अद्वितीय कौशल, दृढ़ इच्छाशक्ति और अदम्य साहस के साथ एकता के सूत्र में पिरोकर “संघे शक्ति कलियुगे” का संदेश चरितार्थ किया।
उनके सिद्धांत, आदर्श और राष्ट्रसेवा की भावना अनंतकाल तक हम सभी को प्रेरणा देती रहेगी।
आज विश्व मानचित्र पर जो एकीकृत, सशक्त और विस्तृत भारत दिखाई देता है, उसके निर्माण में पटेल साहब की दूरदर्शिता और नेतृत्व का महत्वपूर्ण योगदान है।
मैं देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि वे सरदार पटेल जी के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र सेवा में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लें।
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा जी, प्रदेश महामंत्री श्रीमती प्रियंका रावत जी, सदस्य विधान परिषद श्री अंगद सिंह जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत जी, विधायक श्री दिनेश रावत जी, विधायक श्री प्रभात वर्मा जी, कार्यक्रम आयोजक श्री जंगबहादुर पटेल जी सहित अनेक सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे।