सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

लखीमपुर खीरी में क्रीड़ा भारती एवं नगर पालिका परिषद लखीमपुर के सौजन्य से “रन फॉर राम”

आज विलोबी मेमोरियल स्कूल ग्राउंड, लखीमपुर खीरी में क्रीड़ा भारती एवं नगर पालिका परिषद लखीमपुर के सौजन्य से “रन फॉर राम” के अंतर्गत आयोजित लखीमपुर खेल महोत्सव – सीजन 2 में सम्मिलित होने तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

हजारों बच्चों की सहभागिता, उनका उत्साह एवं अनुशासन देखकर मन गर्व से भर उठा। खेल के माध्यम से संस्कार और राष्ट्रभाव को सशक्त करने वाला यह आयोजन वास्तव में प्रेरणादायी रहा।

इस अवसर पर माननीय प्रांत प्रचारक श्री कौशल जी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डॉ. इरा श्रीवास्तव जी, अधिशासी अधिकारी श्री संजय कुमार जी, विभाग प्रचारक श्री अभिषेक जी, श्री अविनाश जी, आयोजक एवं जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती श्री कपिल श्रीवास्तव जी, सभासदगण सहित हजारों की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।