भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले के छठे संस्करण के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री रमापति राम त्रिपाठी जी, कार्यक्रम के रचनाकार एवं संयोजक आदरणीय श्री नीरज सिंह जी, पूर्व मंत्री श्री अशोक वाजपेयी जी, विधायक श्री योगेश शुक्ल जी, विधायक श्री ओ. पी. श्रीवास्तव जी, विधान परिषद सदस्य श्री मुकेश शर्मा जी, महानगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी जी, महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी , कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


