आज जनपद सीतापुर के महोली में सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति द्वारा आयोजित “खिचड़ी भोज” कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस पावन अवसर पर गौमाता की सेवा, संरक्षण एवं सम्मान की भावना से ओतप्रोत वातावरण ने मन को गहराई से स्पर्श किया। गौसेवा के माध्यम से समाज में करुणा, सहयोग और संस्कारों को सजीव बनाए रखने का जो पुण्य कार्य किया जा रहा है, वह वास्तव में अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय है।
समिति के अध्यक्ष आदरणीय श्री अजय गुप्ता जी द्वारा निरंतर किए जा रहे सेवा कार्य न केवल गौमाता के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का स्मरण कराते हैं, बल्कि समाज को धर्म, मानवता और समरसता के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा भी प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर डॉ. सूर्यकान्त जी, डॉ. संजय गुप्ता जी, महराज श्री मुनीशानन्द जी, श्री नीरज बाजपेई जी, श्री मनोज मिश्रा जी, श्री अनुप अग्रवाल जी, श्री अनुप खेतान जी सहित अन्य अनेक सम्मानित विशिष्टजन उपस्थित रहे।


