सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

आज विधान भवन, लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन

आज विधान भवन, लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) के उद्घाटन सत्र में सहभागिता की।

पीठासीन अधिकारियों की भूमिका संसदीय लोकतंत्र को सुदृढ़, प्रभावी और अनुशासित बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। सदन की कार्यवाही को मर्यादा, संतुलन और निष्पक्षता के साथ संचालित करना ही संसदीय परंपराओं की मूल भावना है।

तीन दिवसीय इस सम्मेलन के माध्यम से संसदीय व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण विमर्श होगा। देश के विभिन्न राज्यों से पधारे सभी माननीय पीठासीन अधिकारियों को सम्मेलन हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ।

इस अवसर पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी, माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी एवं माननीय सभापति विधान परिषद श्री मानवेन्द्र सिंह जी माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।