बाराबंकी के मसौली मंडल में बूथ संख्या 59,60 चन्दनपुरवा में बूथ कमेटी की बैठक

वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत जनपद बाराबंकी के मसौली मंडल में बूथ संख्या 59, 60 चन्दनपुरवा में बूथ कमेटी की बैठक कर जिनके वोट मतदाता सूची में आने से छूट गए हैं उन सभी परिवारो के वोट बनवाने का आग्रह किया और कार्यकर्ताओं नें दो बूथ पे लगभग 96 नये मतदाता जोड़े गये जिसके लिए कार्यकर्ताओ का धन्यवाद दियाI