इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

फेस कवर जरूर लगाएं और जरूरतमंदों को भी वितरित करें।

लखनऊ, 173 पूर्व विधानसभा और उत्तर विधानसभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर, अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करते हुए COVID-19 से लड़ने तथा इस संकटकाल में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी मजदूर भाई- बहनों व जरूरतमंद लोगों की पूरी मदद करने ,साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी कामगारों एवं श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा की गारंटी भी दिए जाने हेतु आह्वान किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय श्री जेपीएस राठौर जी, क्षेत्रीय महामंत्री,माननीय दिनेश तिवारी जी, माननीय विधायक श्री नीरज बोरा जी, ज़िला-अध्यक्ष लखनऊ महानगर मुकेश शर्मा जी, स्नातक चुनाव के संयोजक माननीय ओमप्रकाश जी, अंजनी श्रीवास्तव जी, का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। तथा पार्टी के सभी सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।