सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस में नवचयनित पुलिस कार्मिकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

जनपद लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में मा. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस में नवचयनित पुलिस कार्मिकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार युवाओं के सशक्तिकरण तथा प्रदेश में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर मा. उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी, मा. उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी, भाजपा के मा. प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी जी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण एवं अन्य गरिमामयीजनों की उपस्थिति रही।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि नियुक्त होने वाले सभी युवा पुलिसकर्मी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन व ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण स्थापित करेंगे।

आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं!