आज जनपद मुरादाबाद में दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की साक्ष्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद के जिलाधिकारी सहित समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही, जहां आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान दैवीय आपदाओं से बचाव हेतु प्रभावी उपायों, त्वरित राहत कार्यों की रणनीतियों, तथा आपदा उपरांत पुनर्निर्माण प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़ और सुचारू बनाए जाने को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ।
साथ ही, आपदा प्रबंधन को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए जनसहभागिता तथा तकनीकी संसाधनों के समुचित उपयोग पर भी बल दिया गया। विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत सुझावों में आमजन की भागीदारी, संसाधनों का त्वरित समन्वय, तथा डिजिटल मॉनिटरिंग जैसी पहलुओं को प्राथमिकता देने की आवश्यकता व्यक्त की गई।
इस अवसर पर मा. विधान परिषद सदस्य श्री जयपाल सिंह व्यस्त जी, श्री अंगद सिंह जी, एवं जनपद के समस्त वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।