सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

विधान परिषद सचिवालय में विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों एवं नगर निगमों में

आज विधान परिषद सचिवालय में विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों एवं नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने/जांच किए जाने संबंधी समिति के अंतर्गत प्राधिकरण विभाग एवं आवास विकास विभाग की साक्ष्य बैठक में समिति के मा० सभापति श्री कुँवर महाराज सिंह जी के साथ सम्मिलित हुआ।

बैठक के दौरान विभागों में चल रही अनियमितताओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक जांच एवं उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।