मुरादाबाद द्वारा विकसित योग पथ, अखण्ड भारत स्मारक, एवं संविधान स्मारक का निरीक्षण किया।

आज दैवीय आपदा प्रबंधन समिति की मुरादाबाद मंडल समीक्षा बैठक के उपरांत नगर आयुक्त श्री दिव्यांशु पटेल, IAS द्वारा समिति के सदस्यों को सर्किट हाउस परिसर में नगर निगम मुरादाबाद द्वारा विकसित योग पथ, अखण्ड भारत स्मारक, एवं संविधान स्मारक का निरीक्षण किया।

यह योग पथ पूरे प्रदेश में अपनी तरह का अनूठा व विशिष्ट स्थान रखता है, जिसमें सिद्ध योगी गुरु गोरखनाथ, महावीर, बुद्ध, आदि योगी भगवान शिव एवं भगवान कल्कि की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। यह स्थान भारत की सनातन योग परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है।

सर्किट हाउस के मुख्य द्वार पर निर्मित अखण्ड भारत स्मारक राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को दर्शाता है, जिन्होंने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की संकल्पना को मूर्त रूप दिया।

वहीं भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निर्मित संविधान स्मारक में महाड़ सत्याग्रह के चित्र के माध्यम से देश में सामाजिक समानता, बंधुत्व और न्याय की यात्रा को दिखाया गया है, साथ ही बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अमूल्य योगदान को रेखांकित किया गया है।

समिति द्वारा नगर निगम मुरादाबाद की इस विचारपरक सौंदर्यीकरण पहल की सराहना की गई तथा नगर आयुक्त श्री पटेल व उनकी टीम को भविष्य में भी ऐसे नवाचारों हेतु प्रोत्साहित किया गया।