आज जनपद शाहजँहापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की शाहजँहापुर व बंदायु जनपद के अधिकारी गणों के साथ साक्ष्य बैठक संपन्न हुई, जिसमें जनपद के जिलाधिकारी सहित समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई ।
इस बैठक में दैवीय आपदाओं से बचाव के प्रभावी उपायों, त्वरित राहत कार्यों की रणनीतियों तथा आपदा उपरांत पुनर्निर्माण प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़ एवं सुचारू बनाए जाने के विषय में व्यापक चर्चा की गई।
आपदा प्रबंधन को जनसहभागिता और तकनीकी संसाधनों के समुचित उपयोग से और अधिक मजबूत बनाने के सुझाव भी सामने आए।
इस अवसर पर मा. विधान परिषद सदस्य श्री अंगद सिंह जी, श्री सुधीर गुप्ता जी माननीय विधायक श्री अरविन्द कुमार सिंह जी एवं जनपद के समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।