आज लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा “उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन” के गठन को मंजूरी देने की घोषणा प्रदेश के युवाओं के लिए अत्यंत सराहनीय एवं दूरदर्शी कदम है।
मेरे द्वारा प्रस्तुत रोज़गार आयोग में प्राइवेट मेंबर बिल की भावना को आपने स्वरूप प्रदान किया है, जिसके लिए मैं विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूँ। एक स्नातक युवाओं का प्रतिनिधि होने के नाते, मैं मानता हूँ कि यह निर्णय—
स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा,
कौशल विकास को प्रोत्साहन देगा,
तथा आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
यह मिशन न केवल बेरोजगार युवाओं को नई दिशा देगा, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा। यह निर्णय ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
हम इस जनकल्याणकारी एवं ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद एवं साधुवाद प्रेषित करते हैं।