नगर आयुक्त मुरादाबाद, श्री दिव्यांशु पटेल, IAS द्वारा समिति के समक्ष ‘प्रोजेक्ट जटायु’ का प्रस्तुतिकरण किया गया

दैवीय आपदा प्रबंधन समिति की मुरादाबाद मंडल समीक्षा बैठक के उपरांत नगर आयुक्त मुरादाबाद, श्री दिव्यांशु पटेल, IAS द्वारा समिति के समक्ष ‘प्रोजेक्ट जटायु’ का प्रस्तुतिकरण किया गया।

प्रोजेक्ट जटायु – 4S यानी Service, Sanitation, Security, Surveillance के सिद्धांत पर आधारित एक अभिनव पहल है।

यह परियोजना ‘कबाड़ से जुगाड़’ की अवधारणा पर कार्य करते हुए एक खराब पड़ी गाड़ी को इस रूप में परिवर्तित करने का प्रयास है, जिससे शहर में महिला सुरक्षा, नाला सफाई, अतिक्रमण नियंत्रण, रैलियों आदि के प्रबंधन को तेज़ और प्रभावी बनाया जा सके।

प्रोजेक्ट जटायु के अंतर्गत महानगर में 150 पैनिक बटन महिला सुरक्षा हेतु लगाए जा रहे हैं, साथ ही 1000 सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जा रहे हैं।

समिति एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा इस नवाचार की भूरी-भूरी सराहना की गई और इसे शहरी प्रशासन में नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण बताया गया।