इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

मसकनवां मंडल में खजूरी पतिजिया खुर्द में जनसपंर्क

याद करिये 2017 के पहले की सरकार,जब राशन के लिए तीन तीन महीने इंतजार करना पड़ता था और आज महीना भी पूरा नही होता है और 2 बार राशन बुला के दिया जा रहा है आज उत्तर प्रदेश में सिर्फ 4.5 साल में गरीबो 42 लाख से ज्यादा गरीबो को आवास दे चुकी है,गोंडा के गौरा विधानसभा में मसकनवां मंडल में खजूरी पतिजिया खुर्द में जनसपंर्क कर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।