माँ भारती के उपवन के सबसे सुरभित पुष्प,स्वामी विवेकानंद जी द्वारा ‘शिकागो-विश्व-धर्म-सम्मेलन’ में दिए ऐतिहासिक व्याख्यान के 127 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी- लखनऊ-खंड क्षेत्र, श्री विंध्यवासिनी जी, क्षेत्रीय मंत्री-श्री जयति श्रीवास्तव जी, उप-महापौर-श्री रजनीश गुप्ता जी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश जी (तूफानी) के साथ स्वामी जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किया ।