प्रतापगढ़ जनपद में विधायक रानीगंज मा० श्री धीरज ओझा जी के कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें वि०स० संयोजक मा० श्री विनोद शुक्ल जी, संयोजक शिवगढ़ श्री भानुप्रताप सिंह जी, संयोजक गौरा श्री बृजेश पटेल जी आदि सभी पदाधिकारी, प्रमुख गणमान्य एवम स्नातक मतदाताओं की उपस्थिति में मेरे पक्ष में 1 दिसम्बर को 1 नंबर वरीयता का मत करने की अपील की।