इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

लखनऊ में के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम क्रीडा भारती के साथ राष्ट्र की प्रदक्षिणा कार्यक्रम ।

आज लखनऊ में के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम “क्रीडा भारती के साथ राष्ट्र की प्रदक्षिणा कार्यक्रम” को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मा. श्री गिरीश चंद्र यादव जी के साथ के यात्रा को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ से यात्रा प्रारंभ कराया। इस अभिनव उपक्रम में, संपूर्ण भारत की परिक्रमा लगभग 220 प्रारंभ स्थानों से कुल 16500 खिलाड़ी, नागरिक, कार्यकर्ता संपूर्ण भारत की लगभग 18000 किलोमीटर की दूरी दुपहिया वाहन से प्रदक्षिणा के रूप में पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष अवध प्रांत श्री गोविंद पांडेय जी, लखनऊ अध्यक्ष श्री दुर्गेश जी, उपाध्यक्ष अवध प्रांत श्री अनुज जी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री अजय सेठी जी, श्री संजय गुप्ता जी, श्री सुदर्शन कटियार जी, रविंद्र सिंह जी उपस्थित रहे।