गोंडा के “पटेल सेवा संस्थान” में वरिष्ठ एवं सम्मानित जनों से मुलाकात
गोंडा के “पटेल सेवा संस्थान” में वरिष्ठ एवं सम्मानित जनों से मुलाकात कर “नगर पालिका परिषद चुनाव” को लेकर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी राय चंदानी जी के पक्ष में मतदान करवाने का निवेदन किया इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती कमलेश निरंजन जी उपस्थित रही।