जिलेदार ग्रीन्स तिलेण्डा, बछरावां में श्री नीतिन सिंह जी के गेस्ट हाउस पर सभी कार्यकर्ता बन्धुओं व सम्मानित वरिष्ठजनों ने स्वागत कार्यक्रम किया जिसमें मा० विधायक श्री राम नरेश रावत जी, श्री नितिन पटेल जी, समाज सेवी श्री बी डी सिंह जी, श्री शिवमोहन पटेल जी, पूर्व प्रमुख श्री मान सिंह जी, प्रधान सहंगों श्री विनोद चौधरी जी उपस्थित रहे। चुनाव में आपने मेरी जीत सुनिश्चित करने के लिए जो समर्थन और सहयोग किया उस हेतु आपको हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ।