जनपद गोंडा के संत सहजवन बाबा मठ मेहनौन मंडल में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा व गहन मंथन हुआ। मण्डल के कर्मठ कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मुझे विश्वास है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा प्रचंड मतों से विजयी होकर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। इस अवसर पर विधायक श्री विनय द्विवेदी जी, जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश तिवारी जी, मंडल प्रभारी श्री महेश नारायण तिवारी जी, मंडल अध्यक्ष श्री आत्माराम वर्मा जी एंव मेहनौन मण्डल की कार्यकारिणी व देवतुल्य कार्यकर्ता एंव वरिष्ठजन उपस्थित रहे।