जनपद गोंडा ब्लॉक सभागार मुजेहना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर बैठक में रणनीतिक चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्र दिया कि देश के विकास का मार्ग पंचायतों से ही होकर गुजरता है, ग्राम व जिला पंचायतों तक चुनाव चिन्ह कमल की भागीदारी ही देश के सर्वोच्च विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस अवसर पर मेंहनौन विधायक श्री विनय द्विवेदी जी, जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी श्री राकेश तिवारी जी, मंडल अध्यक्ष श्री संजय सिंह जी व मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।