“उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारती” की बैठक आहूत हुई, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रीय महामंत्री श्री राज चौधरी जी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रसाद महानकर जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ प्रदेश के सभी २४ करोड़ लोग खेलो से कैसे जुड़े तथा मनोरंजन व आनंद के लिए सभी खेले सब स्वस्थ रहे “खेल से चरित्र का निर्माण और चरित्र से राष्ट्र का निर्माण “ सूत्र वाक्य पर चलने वाले संगठन का विस्तार कैसे हो विस्तृत चर्चा की गयी तथा संगठन कार्य विस्तार हेतु प्रदेश कार्यकारिणी का गठन राष्ट्रीय महामंत्री जी द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री अवनीश कुमार सिंह (लखनऊ) एमएलसी,डॉ. विकास अग्रवाल (मेरठ) प्रदेश मंत्री तथा सदस्य के रुप में श्रीमती संगीता चौहान विधायक (नौगांव) अमरोहा,श्री संजीव पाठक जी कानपुर (क्षेत्रीय संयोजक पूर्वी क्षेत्र) श्री रजत दीक्षित जी कानपुर,श्री राजेश कुलश्रेष्ठ जी आगरा को घोषित किया गया, बैठक के अंत में सभी को कार्य विभाजन किया गया।