उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारती” की बैठक आहूत हुई, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रीय महामंत्री श्री राज चौधरी जी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रसाद महानकर जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ प्रदेश के सभी २४ करोड़ लोग खेलो से कैसे जुड़े तथा मनोरंजन व आनंद के लिए सभी खेले सब स्वस्थ रहे “खेल से चरित्र का निर्माण और चरित्र से राष्ट्र का निर्माण “ सूत्र वाक्य पर चलने वाले संगठन का विस्तार कैसे हो विस्तृत चर्चा की गयी ।