पार्टी के अनेक समर्पित, निष्ठावान कार्यकर्ता बन्धुओं की उपस्थित में भाजपा जिला-कार्यालय (जनपद- सीतापुर) में सदर-विधानसभा के लखनऊ खंड स्नातक एमएलसी चुनाव-पोलिंग-प्रमुख, बूथ- प्रमुख, बूथ-संयोजक के साथ स्नातक चुनाव के आगामी कार्ययोजना के सम्बन्ध में बैठक हुयी। उक्त बैठक में माननीय जिलाध्यक्ष श्री अचिन मेहरोत्रा जी, जिलामंत्री, विधानसभा-संयोजक जया सिंह जी, एवं पार्टी के सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।