चुनावी तैयारियों को और तेज करने, साथ ही जमीनी हकीकत आंकने के लिए, लखनऊ दफ्तर पर 7 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों के आला नेताओं का दो दिन लगातार चिंतन-मनन चला. लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, बाराबंकी, रायबरेली और प्रतापगढ़ से जुटे प्रभारियों, संयोजकों, समन्वयकों और दूसरे नेताओं की रायशुमारी में यह निकल कर आया कि भाजपा विरोधी दलों और दूसरे नेताओं से मीलों आगे है, जरूरत यह है कि इस बढ़त को बनाये रखा जाये. माना गया कि दूसरे प्रत्याशियों से बेहतर दावेदारों की वजह से जीत भाजपा के पाले में आती दिख रही है.