मा० उपमुख्यमंत्री श्री डॉ दिनेश शर्मा जी द्वारा कोरोना संकट के समय उत्कृष्ट सेवा करने वाले विभिन्न क्षेत्र के महानुभावों को “उत्कृष्ट सेवा सम्मान” के तहत सम्मानित एंव जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोरा जी द्वारा “मिशन ज्ञान गंगा” बुक बैंक लांच कार्यक्रम का “लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज” में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे लखनऊ के जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोरा जी द्वारा “वास्तु सेवा केंद्र” की एक नई पहल की शुरुआत की गई “कोई बिना कपड़े के ना रहे” कोई बिना पढ़े ना रहे”कोरोना में जिस तरह पुलिस विभाग ने दिन रात जनता की सेवा की है, आगे भविष्य में भी वो आपकी “मित्र पुलिस” हो और आपके लिए सदैव तत्पर रहे।