खेल से चरित्र का निर्माण, चरित्र से राष्ट्र निर्माण होता है ।
खेल से चरित्र का निर्माण, चरित्र से राष्ट्र निर्माण होता है, लखनऊ कल्यानपुर के आई आई एस ई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में “वार्षिक खेल महोत्सव स्पीरिअल स्पोर्ट्स 2021” के पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित होकर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।