विभव खंड रॉयल माउंट पोलिंग स्टेशन पर श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धाजंलि अर्पित की और वृक्षारोपण किया, इस अवसर पर बूथ संख्या 347 राम नारायण पाल जी, अध्यक्ष बूथ संख्या 346 राकेश पांडे जी, बूथ संख्या 348 अध्यक्ष गिरीश कुमार जी, मंडल अध्यक्ष कमल पांडे जी अरुण राय जी, पार्षद प्रतिनिधि चिनहट द्वितीय वार्ड शैलेंद्र वर्मा जी पार्षद आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।