माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी से हरदोई , सीतापुर , रायबरेली एवं लखीमपुर के सभी महाविद्यालयों की संबद्धता सी॰एस॰जे॰एम॰ विश्वविद्यालय कानपुर से पूर्वत रखने का अनुरोध किया। वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री माननीय अम्मार रिज़वी जी तथा श्री एस॰ पी॰ सिंह जी ने सभी प्रबंधकों का पक्ष समस्त आँकड़ो के साथ प्रस्तुत किया। माननीय अध्यक्ष जी ने छात्र, अभिवावक एवं प्रबंधकों के हित में निर्णय करवाने का आश्वासन दिया।