आज विधान परिषद के मॉनसून सत्र के अंतर्गत सदन की कार्यवाही में सम्मिलित होकर नियम 215 के अंतर्गत,गृह जनपद हरदोई के कछौना विकास खण्ड में स्थित ग्राम तेरवा दहिगवां में नवीन “आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र” की स्थापना/निर्माण तथा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जनपद बाराबंकी में “बारात घर” के निर्माण की स्वीकृति हेतु, सदन में याचिका प्रस्तुत की।