आज लखनऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति समारोह समिति द्वारा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 73वें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कोटिशः नमन किया ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी एक ऐसे राष्ट्रभक्त नेता थे जिन्होंने अनेकों रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरो कर ‘संघे शक्ति कलियुगे’ का पाठ पढ़ाया। पटेल साहब के सिद्धांत व आदर्श विचार अनंतकाल तक हमें राष्ट्रप्रेम की सीख देते रहेंगे।
विश्व मानचित्र पर आज हम जो विस्तृत, एकीकृत व सुनहरा भारत देख रहे हैं, उसमें सरदार पटेल जी की दूरदर्शिता का अहम योगदान है। मैं इस अवसर पर देशवासियों से आह्वान करता हूं के वे पटेल जी के सिद्धांतों को अपनाकर देश सेवा में अपना जीवन समर्पित करने का प्रण लें।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी, माo मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी, मा० मंत्री श्री बलदेव सिंह औलाख जी, महानगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी जी, मेयर लखनऊ श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी, सदस्य विधान परिषद् श्री मुकेश शर्मा जी, विधायक श्री शशांक वर्मा जी, विधायक श्री शशांक त्रिवेदी जी, विधायक श्री आशीष सिंह आशू जी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे I
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कोटिशः नमन किया।
