सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह अभियान

राष्ट्रीय एकता, केवल एक शब्द नहीं, हम सभी की आन, बान और शान है, हमारा अस्तित्व है, हमारा और आने वाली पीढ़ी का भविष्य है।

लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जनपद बाराबंकी की विकास यात्रा को गति देते हुए ₹1,734 करोड़ लागत की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम मे उपस्थित रहा।

इस अवसर पर विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गये।

इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री सतीश शर्मा जी, प्रदेश महामंत्री श्रीमती प्रियंका रावत जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश मिश्रा जी, माननीय विधायक श्री साकेंद्र वर्मा जी, माननीय विधायक श्री दिनेश रावत जी, सदस्य विधान परिषद श्री उमेश द्विवेदी जी, जिलाध्यक्ष श्री अरविंद मौर्या जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अवधेश श्रीवास्तव जी, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह जी, पूर्व विधायक श्री शरद अवस्थी जी एवं अन्य सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहें।